गिरडीह, दिसम्बर 7 -- तिसरी। तिसरी थाना क्षेत्र के केवटाटांड़ स्थित अवैध माइका गोदामो में खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान केवटाटांड़ स्थित दो गोदामो से लगभग डेढ़ सौ टन अवैध माइका यानी अभ्रक सहित भारी मात्रा में माइका का पाउडर और पाउडर पीसने वाली मशीन व जेनेटर जब्त किया गया है। जिसके बाद माइका गोदाम को सील कर दिया गया। इधर, अधिकारियों द्वारा जब्त माइका की कीमत लाखों रुपए होने का अनुमान लगाया गया है। यह कार्रवाई खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन के नेतृत्व में गिरिडीह डीएमओ सत्यजीत कुमार, तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद और थाना प्रभारी रंजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। मालूम हो कि खोरीमहुआ एसडीए...