कोडरमा, मार्च 19 -- कोडरमा, संवाददाता । ज़िले के वन परिक्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कार्य जारी है। जिले के इंदरवा और डोमचांच के काई जंगलों मे अवैध खनन जोरों से चल रहा है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की डोमचांच रेंज की टीम ने मंगलवार को कंप्रेसर लगी ट्रैक्टर जब्त किया है। इसी दौरान डोमचांच क्षेत्र गोलगो जंगल में अवैध माइका खनन को लेकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध खनन में लगी कंप्रेसर लगी ट्रैक्टर मशीन को जब्त किया है। रेंज ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोलगो जंगल में छापेमारी की गयी। इस दौरान अवैध खनन में कंप्रेसर लगी ट्रैक्टर मशीन जब्त किया गया है। जबकि चालक फरार होने में सफल रहा। मामले में अवैध खनन को लेकर अवैध उत्खनन में लगे लोगों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा ...