भदोही, मार्च 2 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र में गत माह में हुई हत्या एवं अवैध मांस कारोबार का खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है। शनिवार को समाजसेवी राहुल सिंह ने एडीजी जोन को शिकायती पत्र भेजा। आरोप लगाया कि अब भी भदोही शहर में अवैध मांस का कारोबार किया जा रहा है। गत वर्ष शिकायत पर पुलिस ने उसे खारिज कर दिया था। लेकिन डीएम से दोबारा शिकायत के बाद डीएम ने दबिश दिया था। कसाई टोला से प्रतिबंधित मांस समेत कईयों को हिरासत में पुलिस ने लिया था। मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ। अभी तक आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। इतना ही नहीं, भदोही कोतवाल की भूमिका भी संदिग्ध है। जिसके कारण अवैध मांस का कारोबार चल रहा है। इसके अलावा छात्रा हत्याकांड का भी खुलासा नहीं हुआ। मामलों की जांच कराकर विभागीय कार्रवाई कराने की मांग किया। चेताया कि ...