अमरोहा, जुलाई 24 -- शहर में अवैध तरीके से पशुओं का कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने पिता-पुत्र को अवैध मांस व पशु अवशेष के साथ गिरफ्तार किया है। पशु क्रूरता व संक्रमण से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान किया गया है। दरअसल, श्रावण मास के चलते जिले में मीट की दुकानों के अलावा नॉनवेज होटल व रेस्टोरेंट बंद कराए गए हैं। वहीं, फैक्ट्रियों से होने वाली मीट की सप्लाई पर भी पूरी तरह रोक लगाई गई है। ऐसे में कुछ लोग मौके का फायदा भुना रहे हैं। अवैध तरीके से घरों में पशुओं का कटान कर मीट की बिक्री की जा रही है। नगर कोतवाली में तैनात दारोगा नरेश पाल राणा मंगलवार को सिपाही सूरज, नतिन व रविंद्र चौहान के साथ कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर शहर में गश्त कर रहे थे। पुलिस टीम जब वासुदेव तीर्थ से सटकर गुजर रहे जटीवन मार्ग पर स्थि...