गिरडीह, सितम्बर 26 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब चुलाई के खिलाफ बुधवार शाम से देर रात तक जमकर छापामारी की गई। छापामारी का नेतृत्व थाना प्रभारी महेश चंद्रा स्वयं कर रहे थे। उनके साथ सहायक अवर निरीक्षक डीके सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मी थे। जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेम्बा में बुधवार शाम मठ के पीछे अवैध महुआ शराब चुलाई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया और 300 किलो जावा महुआ को नष्ट किया। जावा महुआ कई डब्बों में डालकर फर्मेंटेशन के लिए रखा गया था। फर्मेंटेशन के पश्चात शराब बनाने की प्रक्रिया शुरू होती और सैकड़ों लीटर शराब बनकर तैयार होता। पुलिस की कार्यवाही को देखकर उक्त गोरख धंधे में शामिल सभी लोग फरार हो गए। पुलिस ने छोटी-छोटी शराब भट्ठियों को तोड़ डा...