फरीदाबाद। केशव भारद्वाज, अप्रैल 15 -- फरीदाबाद में सरकारी जमीन पर बनी एक कथित अवैध मस्जिद समेत कई निर्माणों पर बड़ा बुलडोजर ऐक्शन देखने को मिल रहा है। इस दौरान स्थानीय लोगों विरोध से बचने को भारी तादाद में पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। जानकारी के अनुसार, भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने जमाई कॉलोनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। तोड़फोड़ की वजह से काफी संख्या में लोग जमा हो गए। निगम का दस्ता लगातार अवैध कब्जों को हटा रहा है। नगर निगम की बुलडोजर वाली कार्रवाई देर शाम तक चलेगी। फरीदाबाद नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र ने बताया कि जब तक अवैध कब्जे नहीं हट जाएंगे, तब तक नगर निगम का दस्ता यहां कार्रवाई जारी रखेगा। पूरे शहर में अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाने के लिए निगम की कार्र...