हरदोई, मार्च 3 -- हरदोई। अवैध शराब के निर्माण के साथ बेंचने पर भी अंकुश लगाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। जनपद में पांच टीमें घूम घूमकर छापेमारी करेंगी। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि होली का पर्व पड़ने के कारण मदिरा की मांग में वृद्वि सम्भावित है। इससे अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की सम्भावना बढ जाती है। अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी प्रवर्तन कार्य आवश्यक हैं। 15 मार्च तक विशेष प्रर्वतन अभियान चलाने के लिए आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया है कि आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों निगरानी करेंगी। प्रशासन से उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदरी और सम्बन्धित थानाध...