महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शासन के निर्देश पर अवैध ढंग से संचालित मदरसों पर कार्रवाई जारी है। सोमवार को निचलौल क्षेत्र के जंगल में अवैध ढंग से स्थापित एक धर्मस्थल को प्रशासन ने पुलिस बल के साथ हटवा कर जंगल को अतिक्रमण मुक्त कराया। वहीं, मंगलवार को कोल्हुई के एक मदरसे को जेसीबी लगाकर गिरा दिया गया, जबकि परसामलिक थाना क्षेत्र के एक मदरसे के आंशिक हिस्से को गिरवाया गया। कोल्हुई क्षेत्र के इलाहावास के टोला मध्यनगर में बंजर जमीन पर दो वर्ष से अवैध रूप से संचालित मदरसे को एसडीएम फरेंदा मुकेश सिंह, तहसीलदार वीके वर्मा, एसओ अरविंद सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच कर ध्वस्त कराया। एक माह पूर्व गांव में संचालित इस मदरसे की रिपोर्ट तहसील पहुंची थी। विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बंजर भूमि पर करीब 16 एयर रकबे पर बने मदरस...