विकासनगर, मार्च 10 -- पछुवादून क्षेत्र में अवैध तौर पर संचालित हो रहे मदरसों और मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर हटाने की मांग को लेकर रुद्र सेना के नेतृत्व में कई संगठनों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर की तेज आवाजों से बुजुर्गों, बच्चों को परेशानी होती है। जबकि इन दिनों बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं की भी तेज आवाज से पढ़ाई बाधित हो रही है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे रुद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा उत्तराखंड देवभूमि है। यहां बड़ी संख्या में बाहर से आकर यहां अवैध मदरसे खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही अवैध मस्जिदों का जाल भी बिछाया जा रहा है। कहा कि बीते 20 साल में पूरे देश में सबसे अधिक अवैध मदरसे व मस्जिदें उत्तराखंड में बनाए गए हैं। मदरसा सोसायटी बनाकर ...