हमीरपुर, नवम्बर 17 -- 0 यमुना नदी में खंड-2 व 3 में जबरन आखेट का लगाया आरोप फोटो- 06- कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते सुरौली व बरुआ के ग्रामीण। हमीरपुर, संवाददाता। यमुना नदी में मत्स्य आखेट के नाम पर जालसाजी कर खंड-2 व 3 में अवैध तरीके से आखेट किए जाने से नाराज सुरौली बुजुर्ग व बरुआ गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थनापत्र डिप्टी कलेक्टर को देकर कार्रवाई की मांग की। सुरौली बुजुर्ग व बरुआ गांव के गेंदालाल, भूरा निषाद, मनफूल, रामकरन, कल्लू, रामकेश, रंजीत, कुलदीप, भूरा, शिवबदन, रामनरेश, गौरीशंकर, रामजीवन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट आकर प्रदर्शन करने के बाद डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि सचिव शंकरदयाल और नाविक मत्स्यजीवी सहकारी समिति सैदपुर (फतेहपुर) व सुरौली बुजुर्ग निवासी ...