रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- खटीमा, संवाददाता। अवैध मछली शिकार की शिकायत पर मत्स्य विभाग लखनऊ यूपी की टीम ने शारदा सागर में दबिश देकर दर्जनों शिकारियों के जाल जब्त किए। हालांकि, शिकारी भागने में सफल रहे। बुधवार शाम को शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक चलती रही। वहीं टीम ने झनकईया थाने में छह लोगों के खिलाफ मछली शिकार के आरोप में तहरीर दी है। पिछले काफी समय से डैम में अवैध मछली शिकार की शिकायत मिल रही थी। डैम का टेंडर पिछले काफी समय से नहीं होने के कारण मछली का शिकार करने वाले गिरोह का एक सिंडिकेट बन चुका है, जो प्रतिदिन लाखों रुपये की अवैध रूप से मछली पकड़कर राजस्व का नुकसान कर रहा है। बुधवार को एसएसबी, वन विभाग, पुलिस और मत्स्य विभाग की टीम ने स्टीमर और नाव से अचानक डैम में एक साथ घेराबंदी कर मछली का शिकार करने वालों को खदेड़ दिया। मत्स्य विभाग के...