गंगापार, मई 27 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। समहन के तालाब पर अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने के पहले स्थानीय प्रशासन एक बार सभी अतिचारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर बातचीत करेगा, यदि लोग तैयार नहीं हुए तो सभी अवैध मकान ढहा दिए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो स्थानीय प्रशाासन ग्राम पंचायत के किसी सार्वजनिक स्थान पर बैठक कर सभी को इस बात पर सहमत करेगा कि वह यदि पट्टे में दी गई जमीन पर जाने को तैयार नहीं हैं तो तालाब खुदवाने के लिए सभी मिलकर लगभग साठ से सत्तर लाख की व्यवस्था करें, जिससे पट्टे की जमीन पर समहन जैसा तालाब तैयार किया जा सके। यदि इस बात पर सभी सहमत नहीं हुए तो तालाब पर निर्मित सभी मकानों के ढहाए जाने की कार्रवाई हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...