गंगापार, सितम्बर 27 -- बारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत परवेजाबाद में अवैध ब्लास्टिंग से घर गिरने और सड़क की खस्ताहाल की समस्या को लेकर धरना दे रहे किसानों का धरना तहसील परिसर में दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। किसानों का आरोप है कि गांव की पहाड़ी पर जोरदार ब्लास्टिंग की जा रही है। इससे एक मकान गिर गया और स्कूल सहित कई घरों में दरार आ गई है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने होल ब्लास्टिंग से मकान गिरने को नकार दिया है। बताया कि नायब तहसीलदार बारा और खान अधिकारी की जांच रिपोर्ट के अनुसार मकान बरसात के कारण गिरा है।इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। सड़क की हालत सुधारने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...