गिरडीह, फरवरी 7 -- तिसरी, प्रतिनिधि। गिरिडीह के डीएफओ मनीष तिवारी ने बुधवार को रेंजर अनिल कुमार और लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार तथा प्रभारी वनपाल अभिमित राज सहित अन्य वन और पुलिस कर्मियों के साथ लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के असुरहड्डी गांव के जंगल में संचालित अवैध बैरल स्टोन और माइका खदान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों द्वारा बैरल और माइका के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि असुरहड्डी गांव के वन भूखंड पर तथा कथित माफियाओं द्वारा अवैध रूप से खदान संचालित करके बैरल स्टोन और माइका का उत्खनन करवाया जाता था। इसकी सूचना डीएफओ को मिली थी। सूचना के आधार पर डीएफओ मनीष तिवारी त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और वन कर्मियों के साथ असुरहड्डी जंगल जा धमके। इस दौरान अधिकारिय...