सीवान, नवम्बर 22 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा में बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने के मामले में विद्युत विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। कनीय अभियंता सतीश कुमार ने स्थानीय थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपियों में रजनपुरा निवासी राजकुमार साह व प्रभु चौधरी शामिल हैं। बिगत 18 नवम्बर को जांच के दौरान पाया गया कि दोनों आरोपी अपने-अपने आवासीय परिसर में बिना कनेक्शन के बिजली का उपभोग कर रहे थे। जहां राजकुमार साह द्वारा बिजली विभाग को 28,728 रुपये की अनुमानित क्षति हुई है। जबकि प्रभु चौधरी द्वारा 31,320 रुपये की क्षति का अनुमान है। अपने दर्ज प्राथमिकी में जेई ने बताया कि छापेमारी के दौरान किसी भी आरोपित ने विद्युत कनेक्शन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। इस कार्रवाई में मानव बल अर्जुन क...