गिरडीह, नवम्बर 14 -- बगोदर। अवैध रूप से बिजली जलानेवालों के खिलाफ एक बार फिर विभाग की गाज गिरी है। बिजली विभाग ने छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली जलाते 10 लोगों को पकड़ा है। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ इस बार शहरी क्षेत्र बगोदर बस स्टैंड परिसर में अवैध रूप से बिजली जलाते हुए भी लोग पकड़े गए हैं। वैसे लोगों के खिलाफ न सिर्फ एफआईआर दर्ज कराई गई है बल्कि प्रति आरोपी 12 हजार 380 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। बगोदर बस स्टैंड के सरयू राणा, अंकित गुप्ता, भोला प्रसाद, बबलू कुमार, राजेश यादव, जीटी रोड अंतर्गत मंझलाडीह के दीपक राणा, अटका अंतर्गत फूलवरिया मोड़ के गफ्फूर मियां, बैंक मोड़ अटकाडीह के राजेश मोदी, अनुज कुमार मोदी एवं पंकज कुमार शामिल हैं। प्रति आरोपी को लगाए गए 12 हजार 380 रूपए...