बोकारो, जुलाई 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की ओर से नियमित जांच अभियान चलाए जाने के बावजूद भी जिले में अवैध तरीके से बालू का उत्खनन व उठाव जारी है। जांच अभियान का अवैध कारोबारियों में तनीक भी खौफ नहीं है। बुधवार को हरला थाना क्षेत्र के ग्राम भतुआ स्थित दामोदर नदी तट से लगभग 700 मीटर दक्षिण में अवस्थित अवैध बालू उत्खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवैध तरीके से बालू उत्खनन व मिट्टी उत्खनन का मामला सामने आया। उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में इस क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मिट्टी को गहराई से खोदकर अवैध रूप से बालू निकाले जाने के स्पष्ट साक्ष्य पाए गया। दो अलग-अलग स्थलों पर प्रशाखीय मापी की गई, जिसमें लगभग 2,01,113 घनफीट मिट्टी व 2,68,532 घनफीट बालू का अ...