चतरा, जून 12 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को अहले सुबह प्रतापपुर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी कासिम अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है। इनमें से दो ट्रैक्टर नेवी क्षेत्र से तथा एक ट्रैक्टर घोरीघाट क्षेत्र से पकड़े पकड़ा गया है। सभी ट्रैक्टर बिहार नंबर के हैं। प्रतापपुर थाना पुलिस बालू माफिया के विरुद्ध एक सप्ताह के अन्दर बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक आठ ट्रैक्टर को जब्त किया है। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि ट्रैक्टर और बालू से सम्बंधित पेपर की मांग की गई परंतु किसी ने पेपर नहीं दिखाया और अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे थे। पुलिस द्वारा वाहन जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...