गिरडीह, दिसम्बर 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अवैध बालू के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई है। बगोदर सीओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर मंगलवार को बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है। दोनों के डाला में बालू लदा हुआ है, जो कि सरिया के बराकर नदी से लाया जा रहा था। हालांकि प्रशासन को देखकर दोनों ट्रैक्टरों का ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग निकला। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि बगोदर-सरिया रोड होकर प्रतिदिन 30 से 40 ट्रैक्टरों से अवैध बालू की ढुलाई की जाती है। अहले सुबह में तो इस रोड पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का तांता लगा हुआ रहता है और ट्रैक्टरों की रफ्तार भी बेलगाम रहती है। इसके अलावा दिन भर छिटपुट कर अवैध बालू लदे ट्र...