देवघर, जून 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा मोहल्ला में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई, जब गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस के अनुसार, दोनों ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू लादकर क्षेत्र से गुजर रहे थे। छापेमारी की भनक लगते ही दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और मामले की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को दे दी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...