गिरडीह, नवम्बर 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि मौके से दोनों वाहनों का ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई गुरुवार को की गई। बताया जाता है कि सरिया के बराकर नदी से अवैध रूप से बालू को लेकर दोनों ट्रैक्टर बगोदर की ओर आ रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तब पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को सरिया रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास से जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर के ड्राइवर फरार हो गया है। यहां यह भी बता दें कि सरिया के बराकर नदी से अवैध रूप से बालू लेकर रोजाना बड़ी संख्या में ट्रैक्टर बगोदर और आसपास के इलाके में आता है और महंगें दामों में बालू बेचा जाता है। अवैध बालू से बगोदर में करोड़ो...