गया, अगस्त 1 -- बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर बालू घाट के पास शुक्रवार को माइनिंग विभाग और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़ा किया गया। एसएचओ धनु कुमार सिंह ने बताया कि माइनिंग इंस्पेक्टर काशी कमाल के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मालिक का नाम सत्यापित किया जा रहा है और कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से अवैध खनन पर नियंत्रण मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...