जहानाबाद, जून 27 -- तीन थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास के बाद पकड़ाया चालक मखदुमपुर के पास बंद रेलवे गुमटी को तोड़कर भागने का किया प्रसास हुलासगंज, निज संवाददाता थाना क्षेत्र स्थित बिहटा एवं कंदौल गांव के पास से मुहाने नदी से अवैध बालू के उठाव की सूचना मिलने पर हुलासगंज पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 22 किलोमीटर की दूरी तक पीछा करते हुए हुलासगंज, घोसी एवं मखदुमपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मखदुमपुर में ट्रैक्टर को कब्जा में लिया गया। इस संबंध में बताया गया कि बुधवार की रात में नियमित गश्ती के दौरान पुलिस को यह पता लगा कि ट्रैक्टर पर बालू लोड हो रहा है। पुलिस द्वारा घेराबंदी की जाने लगी। लेकिन तब तक कारोबारियों को भनक लग चुकी थी। आनन फानन में चालक बिहटा निवासी लाल बाबू ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। आगे-आगे ट्रैक्टर पीछे पीछे पुलिस वाहन। बिल्...