लोहरदगा, मई 20 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी बालू घाट में अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को टोचन कर थाना पहुंचाने वाले ट्रेक्टर चालक के साथ हुई मारपीट मामले में कुडू पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। इस संबंध में दोबा बरटोली निवासी आरिफ अंसारी पिता सिकंदर अंसारी ने कुडू थाना में आवेदन देकर मारपीट करने वाले सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कुडू पुलिस ने कांड संख्या 56/25 दर्ज करते हुए तीन आरोपी अमित महतो, प्रमोद पासवान और मिथलेश भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित आरिफ ने पुलिस को दिए आवेदन बताया है कि बीते 17 मई को अवैध बालू के खिलाफ चलाये गए अभियान के दौरान कुडू थाना पुलिस ने कोलसिमरी बालु घाट से कोलसिमरी निवासी अमित महतो का अवै...