बोकारो, मई 27 -- बेरमो, प्रतिनिधि। बेरमो थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू की ट्रैक्टरों की ढुलाई खासकर रात में जरूर देखी जा सकती है। पुराना बीडीओ आफिस से लेकर मेन रोड फुसरो बाजार होते हुए ये ट्रैक्टर अपने गंतव्य स्थान की ओर निकल जाते हैं। इस दौरान इनकी गति भी काफी रहती है जिससे खासकर बाजार के फुटपाथ वालों पर कहीं न कहीं खतरा बना हुआ है। ऐसे में ही एक भुक्तभोगी करगली बाजार के रहने वाले और फुसरो में गुपचुप-चाट का ठेला लगाने भोला साव की सुध लेने भाजपा बेरमो विस के नेता प्रकाश कुमार सिंह उनके घर पहुंचे। मिलकर इनकी समस्या को सुनकर यथासंभव आर्थिक सहयोग प्रदान किया। कहा कि अपने विस के खासकर असहाय-जरूरतमंदों की सेवा पहले से करता आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। इस दौरान बातचीत में भाजपा नेता ने एक सवाल खड़ा करते हुए कहा कि खासकर फुसरो शहर में ...