रांची, जून 28 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गड़के में अवैध बालू लदे ट्रक ने नामकुम थानेदार की गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में थानेदार मनोज कुमार और उनका बॉडीगार्ड अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार की रात साढ़े सात बजे की है। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिदरौल के मां कलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें ऑर्किड अस्पताल भेज दिया। वहीं दुघर्टना के दौरान एयरबैग खुलने से बोलेरो चालक बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि शाम में डीजीपी के मूवमेंट को लेकर थानेदार मनोज कुमार ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने निकले थे। उसी दौरान अवैध बालू लदे ट्रक (जेएच8वन बी क्यू 7677) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे थानेदार का वाहन और ट्रक दोनों पलट ग...