आरा, जुलाई 19 -- आरा, एसं.। भोजपुर में बालू के अवैध धंधे के खिलाफ खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बिना चालान के अवैध बालू लदे छह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। बीते दो दिनों में हुई कार्रवाई में चार ट्रकों को बिना तिरपाल से ढंके बालू की ढुलाई में जुर्माना किया गया है। बिना तिरपाल से ढंके बालू ढुलाई कर रहे ट्रकों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। वहीं छह ट्रैक्टरों पर बिना चालान बालू ढुलाई में केस दर्ज करने के साथ 1.10 लाख रुपये प्रति ट्रैक्टर जुर्माना भी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...