बांका, जनवरी 10 -- बांका, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी, बाँका, द्वारा खनन टीम के साथ शुक्रवार को शम्भूगंज अंचलान्तर्गत लोहागढ़ नदी क्षेत्र में बालू के अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु छापेमारी की गई। छापेमारी दल को देखते ही अवैधखननकर्त्ता वाहन लेकर भागने लगा, किंत छापेमारी दल द्वारा पीछा करते हुए उक्त नदी क्षेत्र के पास से एक ट्रैक्टर चालक सहित एवं भोरा मोड़ के पास से एक ओटो को अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए जब्त कर प्राथमिकी दर्ज किया गया। साथ ही फुल्लीडुम्मर थानान्तर्गत नगरडीह के पास एक ओटो को अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी तथा एक बालू लदे ट्रक को वैध चालान किन्तु बिना बालू ढके परिवहन करते हुए जब्त किया गया। इस प्रकार कुल चारो वाहनों पर लगभग 02 लाख रू० दंड की रा...