बोकारो, नवम्बर 10 -- जैनामोड़,प्रतिनिधि। बोकारो जिले के पेटरवार, कसमार व जरीडीह थाना क्षेत्र से रात के अंधेरे में दर्जनों हाईवा व सैकड़ों ट्रैक्टरों से बालू का कारोबार बेखौफ जारी है। आये दिन लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में बालू लदे वाहनों से दुर्घटना का मामला प्रकाश में आने के बाद सख्ती से कार्रवाई नहीं की जाती है। रविवार की अहले सुबह लगभग 4:30 बजे जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़- बोकारो फोरलेन एनएच 320 में अवैध बालू लदा हाईवा जेएच09 एचजेड़/0689 ने आगे चल रहे बिना नम्बर के बालू लदा ट्रेक्टर को अपनी चपेट में लिया। हादसे में बालू लदा ट्रेक्टर चालक पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको टोला अम्बाकोचा निवासी 25 वर्षीय राजू हांसदा की मौत घटना स्थल पर हो गयी। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेने के साथ मृतक को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन थ...