गिरडीह, जुलाई 9 -- गिरिडीह। अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर पकड़ा गया है। दोनों ट्रैक्टरों को गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर जोड़ा पहाड़ी के पास अवैध बालू उत्खनन के विरूद्ध कार्यपालक दण्डाधिकारी बिनोद कुमार सिंह की अगुवाई में मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से चलाये गये अभियान के दौरान पकड़ा गया है। इस संबंध में कार्यपालक दण्डाधिकारी बिनोद की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में दोनों ट्रैक्टरों के मालिक एवं चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दर्ज कराये गये प्राथमिकी में कार्यपालक दण्डाधिकारी ने कहा है कि अभियान के दौरान संध्या पांच बजकर पांच मिनट पर बराकर पुल की ओर से दो ट्रैक्टर को तेज गति से आते हुए देखा। पुलिस बल के सहयोग से दोनों ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया परंतु दोनों ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर को रोड किनारे खडाकर भा...