गया, अप्रैल 17 -- बेलागंज थाना की पुलिस और खनन विभाग के संयुक्त कार्रवाई में बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वहीं, पुलिस की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है। इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महाबोधि कॉलेज से 200 मीटर अंदर के बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया गया है। पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया। खनन विभाग के अधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए वाहन के मालिक और चालक को चिन्हित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...