देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास के आवेदन पर शुक्रवार को कुंडा थाना में ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुंडा पुलिस गश्ती के दौरान ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर परिवहन कर रहा था। उसे रोक पुलिस ने बालू के कागजात चालक से मांगा तो दिखा नहीं पाया। चालक बहाना बनाकर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। 24 घंटे के दौरान बालू का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने के बाद डीएमओ ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...