आरा, दिसम्बर 4 -- -उदवंतनगर थाने के नीमा और सखुआं नहर के बीच हुई घटना, ट्रैक्टर जब्त -ट्रैक्टर के मालिक और चालक समेत 20-25 अज्ञात पर केस, बाइक चिह्नित आरा, एक संवाददाता। लगातार कार्रवाई के बाद भी भोजपुर में बालू माफियाओं का मनोबल कम होता नहीं दिख रहा है। गुरुवार की तड़के खनन इंस्पेक्टर प्रिया कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी करने निकली टीम ने उदवंतनगर थाना इलाके के नीमा गांव के पास बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। जांच करने पर पता चला कि बालू का चालान नहीं है। जब थाना को गाड़ी जब्त करने की सूचना दी गई और कुछ देर बाद भी सहयोग नहीं मिला तो खनन टीम ने खुद जब्त ट्रैक्टर को थाना ले जाने का प्रयास किया। तब करीब सात से आठ बाइक पर सवार पासर गिरोह के 20 से 25 लोग पहुंच गए। खनन टीम के सैप जवानों और खनन इंस्पेक...