चतरा, अक्टूबर 6 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मंझगांवा से कुबरी गांव अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहा एक ट्रैक्टर को गिद्धौर अंचल प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जब्त कर लिया है। इस दौरान चालक व ट्रैक्टर मालिक को भी मौके पर से गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत थाना में अवैध उत्खनन को लेकर विभिन्न धाराओं में प्राथमिक की दर्ज किया गया इसके पश्चात ट्रैक्टर चालक व वाहन मालिक को न्याय हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार मालिक इटखोरी थाना क्षेत्र के हुरनाली गांव के बताए जाता हैं। जबकि चालक गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुबरी गांव का बताया जाता है। मालिक इटखोरी थाना क्षेत्र के हुरानाली गांव के टहल यादव के पुत्र अजय यादव व चालक कुबरी गांव के कैला भुइयां के पुत्र सुभाष भुइयां बताया गया है। दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत भेज द...