सराईकेला, सितम्बर 13 -- सरायकेला: जिला खनन पदाधिकारीज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में चौका थाना अंतर्गत टुइडूंगरी क्षेत्र में छापामारी की गई, इस दौरान एक जेसीबी वाहन तथा लगभग 12,000 घनफीट बालू खनिज जब्त किया गया।तत्पश्चात कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी-सापड़ा घाट एवं आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश उद्यान परिसर में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में किसी प्रकार का अवैध बालू उत्खनन अथवा परिवहन गतिविधि संचालित होता नहीं पाया गया।इस सम्बन्ध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती नें बताया की जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सतत निगरानी रखी जा रही है तथा इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...