घाटशिला, जुलाई 5 -- बहरागोड़ा।शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल गांव के समीप अवैध बालू भंडारण को लेकर अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने छापेमारी कर लगभग 1600 सीएफटी बालू जप्त किये। साथ ही बहरागोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय बालू माफिया के द्वारा स्वर्णरेखा नदी घाट से अवैध रूप से बालू उत्खनन कर सरकारी जमीन पर भंडारण किया जाता है ओर उक्त बालू को रात के अंधेरे में हाइवा में लोड कर जमशेदपुर तथा पश्चिम बंगाल भेज दिया जाता है। इसके एवज में बालू माफियाओं द्वारा वाहन मालिकों से मोटे रकम लिए जाते हैं।साथ ही स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों पर निगरानी करते हुए उन वाहनों को नेशनल हाईवे तक लाया ...