गढ़वा, नवम्बर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने रात के समय अवैध बालू परिवहन की शिकायतों के मद्देनजर 150 ट्रैक्टर ट्राली मालिकों पर रविवार को निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली का राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर संचालन गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली मूलतः कृषि यंत्र है। उसके विपरीत इसका उपयोग बड़े पैमाने पर अवैध खनन की हुई बालू की बेतरतीब ढुलाई के लिए किए जाने की सूचनाएं मिल रहीं हैं। एसडीएम ने जिन 150 से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई आरंभ की है उनमें डंडई प्रखंड के पांच, कांडी के 11, मेराल के 20, डंडा के 11, गढ़वा के 77, मझिआंव के 23 और बरडीहा के 5 ट्रैक्टर मालिक शामिल हैं।उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना अनुसार गढ़वा में अधिसंख्य ...