कोडरमा, सितम्बर 15 -- जयनगर। एनजीटी के सख्त निर्देशों और पुलिस प्रशासन की बार-बार चेतावनियों के बावजूद जयनगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू उत्खनन और परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की देर शाम पुलिस ने हीरोडीह स्थित गैंडे फैक्ट्री के समीप छापेमारी कर अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि दो ट्रैक्टर जब्त होने की जानकारी मिली है, मगर पुलिस एक ही बता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...