देवघर, दिसम्बर 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन के विरुद्ध जिला खनन कार्यालय द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सझीयाना-दलीडीह के समीप औचक निरीक्षण के दौरान खनिज लदे एक वाहन को पकड़ा गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि हाईवा/ट्रैक्टर संख्या जेएच 15 ए-जी 5954 द्वारा बालू का परिवहन निर्धारित गंतव्य मार्ग को छोड़कर अन्य मार्ग से किया जा रहा था। इसके अलावा वाहन के पास कोई वैध परिवहन चालान नहीं था अथवा चालान में अंकित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन किया जा रहा था। जिला खनन विभाग के अनुसार यह कृत्य झारखंड मिनरल्स (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम) नियमावली, 2017 के नियम 9 का स्पष्ट उल्लंघन है। नियमावली के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त वाहन पर आवश्यक कार्र...