देवघर, जून 28 -- देवघर। जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास ने शुक्रवार को मोहनपुर थाना में एक प्रतिवेदन भेजकर ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। डीएमओ द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन में कहा गया है कि चार दिन पूर्व मोहनपुर थाना क्षेत्र के डूमरथर गांव स्थित एक गली में छापेमारी के दौरान अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया था। यह ट्रैक्टर ब्लू और सफेद रंग का आयशर ब्रांड का है, लेकिन उस पर पंजीयन संख्या अंकित नहीं थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वाहन अवैध रूप से परिचालित हो रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए मोहनपुर थाना प्रभारी ने डीएमओ के प्रतिवेदन के आधार पर इंजन नंबर से वाहन की पहचान की और अज्ञात ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध ...