लखीसराय, दिसम्बर 3 -- चानन, निज संवाददाता। अवैध बालू खनन एवं परिवहन को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह अर्लट मोड में काम रही है। विधानसभा चुनाव के पूर्व से चानन पुलिस द्वारा किऊल नदी से अवैध बालू ढुलाई पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार सक्रिय है। पुलिस और खनन विभाग की टीमें अवैध बालू खनन और ढुलाई वाले संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई का मुख्य उदेश्य पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकना और सरकारी राजस्व की चोरी पर लगाम लगाना है। चानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर, कुंदर, मलिया, रामपुर सहित आधा दर्जन से ज्यादा घाटों में चोरी करने वाले रास्ते को चुनाव पूर्व अवरूद्ध किया गया, जो अब तक कायम है। रास्ता अवरूद्ध रहना यह दर्शाता है कि पुलिस अवैध खनन रोकने के लिए पूरी सक्रियता से जुटी हुई है। ------- अवैध खनन रूकने से बालू कारोबारी में मचा ...