गया, दिसम्बर 28 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलुआ बाजार के समीप मुहाने नदी घाट पर रविवार को अवैध बालू खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर बालू तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है। 30 की संख्या में रहे तस्करों ने लाठी और डंडे से किया हमला बाराचट्टी वन क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नदियों में लंबे समय से अवैध बालू खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सूचना के आधार पर रविवार की सुबह रेंजर अरविंद कुमार व अन्य वनकर्मियों के साथ मुहाने नदी घाट पर छापेमारी करने पहुंचे थे। मौके पर करीब 30 से 35 की संख्या में बालू तस्कर बालू का उठाव कर रह...