जहानाबाद, जून 17 -- गायब मिले वाहनों का थाने में सिर्फ सनहा है दर्ज - एसपी की समीक्षा में मामला उजागर, ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई का निर्देश - नोटिस के बाद भी अवैध खनन के तहत नहीं भरा गया जुर्माना हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव अरवल, निज संवाददाता। अवैध बालू खनन के मामले में विभिन्न थाने में रखे गए करीब एक दर्जन वाहन लापता है। विभिन्न थाने से 13 ऐसे वाहन हैं जिसपर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी सिर्फ सनहा दर्ज किया गया। एसपी डा इमानूल हक ने थाने में पकड़े गए वाहनों की एक- एक कर समीक्षा की तो पाया गया कि जिले में अवैध बालू खनन में पकड़े गए 13 वाहन विभिन्न जगहों से वाहन मालिक गाड़ी लेकर चले गए एवं उसका फाइन भी जमा नहीं किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के चार थाना क्षेत्र में अवैध खनन में पकड़े गए 13 वाहन लापता हैं। इस म...