लातेहार, सितम्बर 20 -- लातेहार संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बारियातू खालसा गांव के पास औरंगा नदी से अवैध बालू खनन पर सीओ नंद कुमार राम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ ने मौके पर छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया, जो अवैध रूप से बालू ढुलाई में लगे हुए थे। सूत्रों के अनुसार, जब्त किए गए ट्रैक्टरों में एक नावागढ़ निवासी प्रवेश उरांव का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा ट्रैक्टर धर्मपुर निवासी वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरेंद्र साव का है। दोनों वाहनों को आगे की विधिसम्मत कार्रवाई के लिए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। सीओ नंद कुमार राम ने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन सख्त है और इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे अवैध कार...