बोकारो, जुलाई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में सेक्टर-12 थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। संबंधित ट्रैक्टर को जब्त कर सेक्टर-12 थाना को सौंप दिया गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई में खनन निरीक्षक सीताराम टुडू व पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी रही। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने कहा है कि अवैध खनन व परिवहन पर कड़ी निगरानी रखते हुए नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है। अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी विधिसम्मत कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...