कटिहार, दिसम्बर 18 -- सालमारी,एक संवाददाता बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। अहमदपुर इलाके में बिना वैध अनुमति बालू खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार बलिया बेलौन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अहमदपुर क्षेत्र में अवैध रूप से बालू की निकासी की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष शाहिद हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर लाया गया।पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने के बाद दोनों ट्रैक्टर मालिकों पर कुल 2 लाख त...