गया, अप्रैल 21 -- सफेद बालू के अवैध कारोबार में लगे माफियाओं पर गया पुलिस ने सोमवार की सुबह सर्जिकल स्ट्राइक किया। अवैध बालू खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से बालू खनन में लगे 14 ट्रैक्टरों को जब्त किया। साथ ही 71 लाख रुपये से अधिक का चालान भी काटा गया। पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है। जानकारी के अनुसार लंबे समय से मुफस्सिल थाना इलाके के भदेजा क्षेत्र में अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी। स्थानीय लोगों की शिकायत और खुफिया जानकारी के आधार पर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी टीम ने सोमवार की तड़के कार्रवाई करते हुए इलाके में दबिश ...