जहानाबाद, अप्रैल 30 -- कलेर, निज संवाददाता। अवैध बालू खनन के खिलाफ परासी पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। सुमेर गांव में रात्रि गश्त के दौरान दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जो अवैध बालू लादकर ले जा रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर नीले रंग के सोनालिका थे। पुलिस ने उन्हें जब्त कर थाने लाया। चालकों की तलाश के लिए टीम बनाई गई है। जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है।इस मामले में परासी थाने में कांड संख्या 41/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार्रवाई खनन और खनिज विकास विनियमन अधिनियम, 1957 की धारा 21(1) और 4(1) के तहत की गई है। जब्त ट्रैक्टरों की जांच जारी है। मालिकों की पहचान के लिए परिवहन विभाग से संपर्क किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...