लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर तथा खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार सरकार के मार्गदर्शन में मंगलवार की रात्रि जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण पर नकेल कसने हेतु सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षकों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा कई संवेदनशील स्थानों पर एक साथ संचालित किया गया। कार्रवाई के दौरान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामा-मुंगेर मार्ग एन एच 80 पर खनिज लदे वाहनों की गहन जांच की गई। इसी क्रम में टीम ने रामपुर, लाखोचक मुख्य मार्ग तथा रामपुर ग्राम क्षेत्र में भी वाहनों की तलाशी ली। साथ ही किऊल नदी के अबंदोबस्त बालूघाटों का निरीक्षण कर संचालन संबंधी सभी बिंदुओं का सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान तेतरहाट थाना क्षेत्र में एक वाहन को ...