बांका, नवम्बर 28 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार की अहले सुबह सुईया पुलिस ने मेहदी गांव में छापेमारी कर एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त कर लिया। ट्रैक्टर को थाना परिसर में सुरक्षित रख दिया गया है। अभियान का नेतृत्व प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश आर्यन ने किया। उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन की आहट मिलते ही ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक के खिलाफ खनन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की...